Saturday, November 28, 2009

२१ वी सदी के नज़ारे

आज की दुनिया रफ़्तार से भागती दुनिया है , जिसके तमाम उदाहरण हमे
यदा कदा दिखाई पड़ते रहते हैं . ये रहे वो चंद नज़ारे जो यकीन दिलाते हैं की
वाकई हम २१ वी सदी मैं कदम रख चुके हैं .:-

१.) आप अपने microwave सेटिंग के लिए अपने PC का पासवर्ड लगा रहे हैं.
२.) जब आप बाथरूम की लाइन से पहले ऑनलाइन नजर आते हैं
३.) जब आप ऑफिस में बगल मैं बैठे साथी को मेल करके उसका हाल चाल पूछ रहे है .
४.) जब आपके ३ सदस्यों वाले परिवार तक पहुचने के आपके पास १५ सेल नंबर हों
५.) जब आप टीवी पर किसी वेब एड्रेस को देखकर यूँ ही बैठे बैठे उसे क्लिक करने लगे
६.) जब आप किसी इ बुक मैं पढ़कर हैरान रह जाएँ की SOLITAIR गेम रियल कार्ड मैं खेला जाता है
७.) आखिरी मैं जब आप अपने गुम गये चश्मे के लिए गूगल पे टाइप कर रहे हों .

Where Virtuality knocks , 21st cenur Rocks ....................... Amit Nandwal