Saturday, November 28, 2009

२१ वी सदी के नज़ारे

आज की दुनिया रफ़्तार से भागती दुनिया है , जिसके तमाम उदाहरण हमे
यदा कदा दिखाई पड़ते रहते हैं . ये रहे वो चंद नज़ारे जो यकीन दिलाते हैं की
वाकई हम २१ वी सदी मैं कदम रख चुके हैं .:-

१.) आप अपने microwave सेटिंग के लिए अपने PC का पासवर्ड लगा रहे हैं.
२.) जब आप बाथरूम की लाइन से पहले ऑनलाइन नजर आते हैं
३.) जब आप ऑफिस में बगल मैं बैठे साथी को मेल करके उसका हाल चाल पूछ रहे है .
४.) जब आपके ३ सदस्यों वाले परिवार तक पहुचने के आपके पास १५ सेल नंबर हों
५.) जब आप टीवी पर किसी वेब एड्रेस को देखकर यूँ ही बैठे बैठे उसे क्लिक करने लगे
६.) जब आप किसी इ बुक मैं पढ़कर हैरान रह जाएँ की SOLITAIR गेम रियल कार्ड मैं खेला जाता है
७.) आखिरी मैं जब आप अपने गुम गये चश्मे के लिए गूगल पे टाइप कर रहे हों .

Where Virtuality knocks , 21st cenur Rocks ....................... Amit Nandwal

Saturday, October 24, 2009

Indori Bhiya meets SRK.

Hello Friends ,

I was wondering how our Indori bhiya will react on meeting
with any celebrity , so I decided to introduce him to Shahrukh Khan ,

Here is an excerpt :-

"जब शाहरुख़ मिले इन्दोरी भिया से"

के यार कल तो गजब ही हो गया यार ,
मेरे , हाँ भिया मेरे , इंदौर में आ गया शाहरुख़ जैसा स्टार

बोले अब तो मुझे भी अपना कलाकार बन्ने का सच दिखाई देने लगा सपना ,
अरे वो कैमरा लेकर घुमने वाले कालू भिया है नि , उनका लंगोटिया है शाहरुख़ अपना ,


नाश्ते में उसको गरमा गरम पोहे खिलाये ,
और दे दी झन्नाट समोसे में खट्टी इमली की एक्स्ट्रा चटनी ,
ने लंच में जिमा लाया गुरु कृपा से ,
अब नि नि करके भी बात तो अपनी थी पट्नी


बस क्या फ़िर अपन ने भी जमा ली थी कुछ ऐसी सेटिंग ,
अगली सुबह ही हो गई सयाजी में शाहरख के साथ मीटिंग,

जाते ही सबसे पहले अपन ने ले ली उसके गाल पर चिकोटी,
भिया कन्फर्म करना पड़ता है आजकल ,
पिछले बार ऐसे ही मास्क लगाकर नकली सल्लू ने अपना टाइम किया था खोटी ,

फ़िर तो वो ये जोर से चिल्लाया है "दैय्या" "दैय्या" ,
अपन तभी मान गए , इसी ने किया था ट्रेन पे छैयां छैयां

शांना फ़िर पूछा मुझसे "क्यों भिया ये क्या मिलने का इन्दोरी तरीका हुआ ?"
मैं भी बना डेड शांना और बोला "ये फिल्मी इशटाइल है चमन"
मैं बन गया मिका और तुझे बनाया राखी सावंत.

बड़े बने फिरते हो बादशाह ने DON ,
ये सिक्स पैक दिखने के हैं या फ़िर बस पसली ,
की एक इन्दोरी चिकोट ने ही निकाल दी तुम्हारी सारी हेकडी,


मैं बोला डरो मत ,
तुम्हे बस दिखाना था अपन की एक्शन का कुछ तमाशा,
एक इन्दोरी तमाचा बिरोबर दुनिया जीरो बटा सन्नाटा ,

वो कांपते हुए बोला ,
मेरी अगली फ़िल्म में तुम ही विलेन का किरदार निभा रिये हो ,
में खुसी के मारे पाँव छूने झुका ,
तो अगले सेकंड वो मुझे सोफे पे चदा दिखा ,
मैंने बोला क्या भिया अभी से चमक रिये हो ,
तवे में गर्म तेल के जैसे भला क्यूँ उछल रिये हो,

बस फ़िर क्या हेरोइन के लिए कैटरिना की सेटिंग करके ,
जैसे ही में कमरे से बाहर आया ,
निकलते ही पिताजी ने एक जोर का चंकट ऐसा पिन्नाया ,
अगले सेकंड मैंने अपने को सपने से बाहर और बिस्तर के निचे पाया ,

और फ़िर एक इन्दोरी भिया स्टार नही बन पाया.......... अमित नन्दवाल

Saturday, October 17, 2009

Cricket-nama

Hi Friends ,

Cricket is almost a relgion in India , and we love and know our cricket more than
whats happening in our life , as a cricket buff we are used to several terms , i thought of experimenting with their defination a bit , lets see what cooked up :-

Apeal :- The left over when the oppostion has beaten Indian team badly , what remain is a peal.

Bail :- Small percentage of money given legally after getting out illegally on a call from a bookie.

Century :- Average length of Sachin's inning.

Leg Break :- Result of messing up the calculation on field set up by the bookie .

Fine Leg :- Result of job done without getting the hint of suspiction as told by the bookie .

Mis-Field :- Beautiful Daughter of Mr. Field

Retired Hurt :- The result of playing against an IPL team which has cntracted Shoaib Akhtar
and BrettLee in their team

Silly Point :- Any point raised when Navjot Sidhu is on air and doing Commentary.

Slip :- A place where most catches are slipped , because all the players strtanding over
there are always caught a"Sleep".

===============================================================
हिन्दी पाठको के लिए :-


सिली पॉइंट :- जब नवजोत सिद्धू कमेंट्री पर हों , तब उठने वाला कोई भी पॉइंट

Retired हर्ट :- एक ऐसी IPL टीम के खिलाफ खेलने का नतीजा जिसने ब्रेट ली और शोएब अख्तर के साथ कांट्रेक्ट किया हो

स्लिप :- एक ऐसी जगह जहाँ पर सबसे ज्यादा कैच स्लिप होते हैं , क्योंकि वहां खड़े होने वाले लोग
ले रहे होते हैं स्लीप ।

लेग ब्रेक :- खेल के दौरान सट्टेबाज के बताये हुए कैलकुलेशन पर खरा ना उतर पाने का नतीजा ,

फाइन लेग :- बिना किसी के नजरो में आए बुकी के बताये कामो को पुरा करने का फल

मिसफिल्ड :- श्रीमान फिल्ड की सुयोग्य बेटी ।

सेंचुरी :- सचिन तेंदुलकर की खेली गई इनिंग की औसत लम्बाई

Hope you like it ................................................... Creatively Yours
© Amit Nandwal

Friday, September 11, 2009

ऐ जिंदगी तू क्या चीज है !

ऐ जिंदगी तू क्या चीज है !
कल तुझे ढूँढने निकला जो गलियों में , पाया तुझे नन्ही खेलती , मस्ती करती आंखों में ,
एक ख्वाब लिए , एक ख्वाब सपना सच होने का , एक ख्वाब कल मेरा होगा ,
और चाहे हकीकत कुछ भी हो पर मेरा ख्वाब तो बस मेरा होगा !!
तुझे देखा किसी जवान आंखों में भी , दिखी तू अपने बिखरे बिखरे रूप में
कहीं भागती दौड़ती दुनिया के बीच अपनी पहचान बनने कि प्रतिस्पर्धा में
अपने लिए अपनों को भूल जाने कि होड़ में तू भागती दिखी !
थम , जरा साँस भी ले , जान ले , मान ले , जो तेरे पास है , उसके लिए भी किसी
को आस है , भरोसा रख ख़ुद पर , इसी में जीने का विश्वास है !!
तुझे देखा उन बूढी आंखों में , जिसमे अब सुकून का आभाव है
सारी उमर जिंदगी देखने के बाद अब थम जाने कि आस है ,
क्यूँ नही बदलती तू अपना जीने का तरीका ,
कि जाते जाते भी मन बोल उठे ऐ जिंदगी तुझसे बहुत कुछ सिखा

अमित नन्दवाल

Friday, August 28, 2009

Human Power

Hi Friends ,

Its the message for all human beings to believe in oneself .

अपेक्षाओं के अग्निपथ पर सदा चला है तू ,
निराशा की लहरों से चट्टान सा लड़ा है तू ,
तू आदमी है , सर्व शक्तिमान , बुद्धिमान भी ,
इन राहों की मुश्किलों से कहाँ डरा है तू ,

तू चल वहां की हो जहाँ उस आसमान से हौसले ,
हजारों के बीच तेरी एक ललकार बुलंद हो ,
क्यों मांगता है , जीत की दुआएं , बस ये सोच ले ,
की हार शब्द ही मिटे , जो पग तेरे ये चल पड़े ,

ना शत्रु के औजार से ,
न खून की बौछार से ,
ना तू डिगे तू क्यों झुके ,
जो चल पड़े तू चल पड़े ,

कि आसमा को भेदना ही अब तेरा मुकाम हो ,
कि जय कि घोषणा ही अब तेरा पैगाम हो ,
प्रयत्नों कि चिंगारियों से , लगा कुछ ऐसी आग सी ,
मंजिल भी काँप उठे , और चले आये भागती ,

स्वागत को तेरे खुद देव हो खड़े ,
तू चल पड़े जो चल पड़े ...................... अमित नन्दवाल

Saturday, August 8, 2009

Hindustaan meri jaan - Happy Independence Day



Hi Friends ,

The proud independence day is just a week away , its the greatest day in the history of our country , a day which defined our destiny and our committment for the country , today we have freedom to write , express , it is because of devotion of so many people , which resulted as freedom , the great independence on this very day "15th august" .

As a citizen , we have faced some tough time recently , with our country being targeted
by the evil of terrorism , today we need to unite and fight back as our elders did , and stage our country as the most powerful and respected nation around the world .

Below is my expression for my beautiful country :-


ये जो हिन्दुस्तान है , ये मेरी जान है ,
सातो समंदर , सारा आकाश , पूरी धरती पर यही मेरी पहचान है ,

क्या याद है उस माँ का कलेजा ,
जिसने अपने बेटे को हिन्दुस्तान के लिए लड़ने भेजा ,
और जब लौट के आई उसकी शहादत की खबर ,
उसकी आँखों से सिर्फ गर्व का मोती ही छलका ,

याद है न उस भगत सिंह का नाम ,
जिस उम्र में जवानी का जूनून आँखों पर होता है सवार ,
उस उम्र में इस दीवाने को हो गया अपने देश से प्यार ,
और कह दिया उसने कि ऐ माँ कि अब तू सजा के रखना ये फूल ये
हार कि तेरा बेटा अब चला है अपनी आजादी की घोडी पर सवार ,
और जब तलक फांसी पर बची रहे मेरी आखिरी सांस ,

वादा करना हर सांस में हो मेरे भारत का नाम ,
गर मेरी सांस कभी मुझे दे धोका , और मांगे रहम का साथ ,
तू मार कर छीन लेना उन साँसों को जो करे गद्दारी मेरे फ़र्ज़ के साथ ,

ऐसा जूनून ऐसे दीवाने , जिस देश में हुए वो देश महान है ,
इसलिए ये जो हिन्दुस्तान है , ये मेरी जान है ,

क्या कभी चैन से सोते हुए उस सैनिक को सलाम किया है ,
जो देश के एक एक इंच के लिए , अपना एक एक कतरा खून देने को तैयार है ,
जब जब दुश्मन देश ने भारत माँ पर नजर उठाई है ,
हर एक सैनिक ने जान कि बाजी लगाकर देश कि इज्ज़त बचायी है ,
क्या है हिन्दू , मुस्लिम , सिख और क्या ही ईसाई है ,
जब भी देश पर बात आन पड़ी है ,
सबने देश कि जिम्मेदारी संग संग उठाई है
कौन आएगा अपने आगे , आगे बढने के पहले सोच लेना ऐ दुश्मन

चाहे हो कारगिल या हो कश्मीर ,
हिन्दुस्तानियों के आगे हर बार तुने मुह कि खायी है ,

जय हिंद जय हिंद के नारे से मेरा रोम रोम गुलज़ार है ,
क्योंकि ये जो हिन्दुस्तान है , ये मेरी जान है

और न सोच लेना कि आज कि युवा शक्ति कुछ कम है ,
दिल में आज भी वो जूनून और बाजुओं में अब भी वही दम है ,
न समझो हमे वो नाजुक सी कली ,
बिखर जाये जो गर हवे दुश्मन कि चली ,
न समझो हमे तुम जैसा बुजदिल और कायर ,
मौत से पहले ना आएगा हमे डर ,

सौ करोड़ हिन्दुस्तानी हैं , सोच लेना कभी मिल जाएँ गर ,
मुंबई के बदले कहीं ले न ले , तेरी हर गली , तेरे हर शहर ,

हम शरीफ हैं , शराफत की जुबान कहते हैं ,
भड़काना मत क्योंकि दिलों में शोले भी दबा रखते हैं ,
सब्र का पैमाना है , याद रखना जिस दिन ये छलक जाएगा ,
हर हिन्दुस्तानी अपने देश के लिए खडा हो जाएगा ,

ये ना सोचना की दुश्मन की ताकत से हम डरते हैं
आज भी मेरे देश में सुभाषचंद्र बोस और भगत सिंह पलते हैं ,

देश के लिए मिट जाऊँ , इससे बड़ा क्या सम्मान है
इसलिए ये जो हिन्दुस्तान है , ये मेरी जान है ,
---------------------------- बोलो भारत माता की जय -------------------------

देश के लिए अमित नन्दवाल

Friday, July 31, 2009

On this friendship day for all Beautiful friends.........


Hello Friends ,

First of all a very happy Friendship & Rakhi week . And with this a fresh indian festival season
gets a start . On this friendship day , I have created a very simple Friendship story cum quiz , the only hint for this quiz is all the blanks are filled up with the letters of the word "F.R.I.E.N.D.S" and not necessarily in that order , so lets see how much you get :-


" Rohan" was in a very happy mood , after a long time he got a call from his childhood friend "Harsh" , he was ---------- surprised , and asked Harsh how he still remembered him and moreover how on earth he was able to locate him , Harsh answered , that it was via a best book in the world and he was really thankful to ------------- which got them together again .


They always wished to ---------- those golden old days again and hence decided to go back to their favourite place -------- once again , they were elated to reach there and remembered every little thing and every little memory , then suddenly Harsh remembered one --------- , and told Rohan , he also recalled the same and both of them rushed to an old Banyan tree , they both started to dig the earth near the roots of tree , after sometime they both shouted with Joy .


What actually happened was in their childhood days , they broke their piggy bank and combined the money to buy their favourite childhood toy , but their parents got to know about their Piggy being thrashed , in fear they hide that toy near the Banyan tree , now after so many years there joy knew no bounds of happiness .


And finally they conclude that it was in their --------- to meet up like this and cherish the childhood days once again , this strengthen their belief that true Friendship -------- never perish and it is for the life long to cherish .



Fill in the blank spaces of hearts and quiz , send in your entry @ amit.cscite@gmail.com , lucky winner will get lifelong subscription of friendship and Cadbury dairy milk , aapki khushiyon ko aur bhi meetha kar de :) , with this enjoy the happy week with your closed ones , have a happy Friendship day & Rakhi.........................................................


Creatively yours
© Amit Nandwal

Friday, July 10, 2009

Jindagi aaj Kal

Hi friends ,

The life is a roller coaster , it nevr rests , it just moves on a twisty curvy path which always eludes us to so called "settlement" in life , but at the end we realize that
" " beauty of life lies in the journey and not in the destination .""
With this thought in mind let me present you my reactions to latest happening in the life world-wide with title tributed to one of the awaited film of Imtiyaj Ali "Love aaj kal ".

सब बोलता है की अपन बहुत बोलता है ,
तो अपुन बोलता है , हाँ भिया अपन तो इन्दोरी हैं , और इन्दोरी तो ऐसा ही बोलता है ,

अभी कुछ दिन पहले राजनीती के तवे पर चुनाव का पाव था ,
दावो के फूलो और वादों के हाथो के बीच बीच कई छोटे पहलवानों का बहाव था
आज लालू कि रेल पर ममता का डेरा पड़ गया है ,
और हर kingmaker बनने के ख्वाब सजाने वाला आज अकेला पड़ गया है ,

राजनीत भी जिंदगी का एक सबक सिखा जाती है ,
जब तक सोने का अंडा दे , मुर्गी पकाई नही जाती है ,
चुनाव् वो तराजू है , जहाँ वोटर नेता का चरित्र तोलता है ,
पर सब बोलता है कि अपुन बहुत बोलता है !!!!!!!!!!!!!!!!!

जिंदगी का भी आजकल कोई ठिकाना नही है ,
बर्ड फ्लू से बच के निकल जाओ , तो swine फ्लू खड़ा रहता है ,
कैंसर/aids यारों अब अब पुरानि कहानी है ,
और मौत अगर आनि है तो success से भी आ जानी है ,

जिंदगी में सफलता वो हीरा है ,
इसे सम्हाल लो तो ये खुशियों के जलसों का सालसा करा जाती है ,
और अगर इसके गुलाम बन जाओ तो अच्छे अच्छे Michael को भी जिंदगी का ब्रेक डांस करा जाती है
जिंदगी कि डांस floor पर हर कदम को जमके रखना पड़ता है ,

बाबूजी धीरे चलना जमाना यूँ ही नही कहता है ,
खैर अपन तो जो देखता है वही बोलता है ,
पता नही जमाना क्यूँ बोलता है कि अपुन बहुत बोलता है

क्रिकेट में भी आजकल अपना बुरा हाल हो रेला है ,
अपना धोनी धोना भूल गया है , और वहां सहवाग घायल पढ़ेला है ,
बीस - बीस में हर टीम निकल रही है अपने से बीस ,
स्कॉट्लैंड बांग्लादेश को हराने से क्या फर्क पड़ रेला है ,

माना हार जीत एक दांव है ,
जो कभी इसके पास , तो कभी उसके पास है ,
पर दिल चाहता है कि खेल कुछ ऐसा हो ,
कि ऐसा कुछ लगे कि जीतने कि एक प्यास हो ,

सब कुछ देखने के बाद आज मुझे सचमुच लगता है ,
आज फ़िर हमे एक तेंदुलकर कि तलाश है ,
पर उसमे भी लोचा है , क्योंकि सदियों में बस एक ही ऐसा होता है ,
जिसको देखकर पुरे देश को गर्व होता है ,

पर अपना डिमांड तो भाई ऐसा ही होता है ,
शायद इसलिए सब बोलता है कि अपन बहुत बोलता है !!!!!!!!!!!!!!

अपने बोल वचन का आखिरी दौर शुरू रहा है ,
और आखिरी में तुम लोगो के लिए दुआएं मांग रहा हूँ , बिल्कुल; इन्दोरी स्टाइल
आख़िर भिया अपन तो इन्दोरी हैं

"भगवान् तुम लोगो को मेंहंगी मेंहंगी कार दे ,
जो हर महीने maintanance maintanance कि पुकार दे ,

भगवान् तुम्हे Lehmen Brother जैसा भाई दे ,
जो पुरी दुनिया में तुम्हारा नाम रोशन कर दे ,

भगवान् तुम्हे सत्यम जैसी कंपनी में नौकरी दे ,
जो सब lime light तुम्हारे ऊपर वार दे ,

भगवान् तुम्हारे मोबाइल में नोकिया कि BLC बैटरी दे ,
बिना दिवाली के ही तेरी जिंदगी में धमाकों का तोहफा दे ,

भगवान् करे तुम में राम गोपाल वर्मा कि आग हो ,
और तुम में हर्षद मेहता जैसा दिमाग हो ,

जिंदगी में मेरा किसी से बैर नही ,
अगर में अब और बोला अपन तो मेरी खैर नही , हा हा !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

Creatively yours
© Amit Nandwal

Saturday, June 27, 2009

Is Andaaz apna apna the most humorous flick we have seen till now?

Hi Friends ,











Today my blog is on one of my most cherished , loved , self watch counter crossing 500 and the most classic comedy that never cease to entertain me any bit everytime I watch it .


Why I simply love it :-
1. ) Unparallel sense of humour by each of the actor : -



Juhi Chawla :- Although in just a guest appearance , she leaves her mark with her witty acting , the way she gets overly shy with Aamir Khan and the way she says to aamir "agar in majboot kandho ka sahaara na hota" with Aamir looking at his lean shoulder admiringly , also the dialogue in which aamir says to her "main tumhe tan man aur dhan se sweekar karta hun" was koool.
Amir Khan :- Aamir the perfectionist at his comic best , completely rule the roast in the movie , love the way he has played mature idiot in the movie ( salmaan being the immature counterpart ) , his self confidence creates lots of humour , the way he delivers the dialogue after he see long line of youngsters for Ravina " Hadd ho gayi hai Bekari ki ,Sharm aani chahiye aaj-kal ke Naujavano ko , ek amir ladki aayi nahi , aa gaye sab peeche peeche ." with himself being charged for the same " Arey meri baat aur hai yaar " , and the way he smoothly tells a lie after getting big thrashing from first meet with Paresh Raawal , man u simply rock.




Salmaan Khan :- Probably the role no director will be ever able to convince him to do again , he really played a hell of an idiot , always gets beating from Amir in entire movie



in every little fight they had , apart from the Jail case , his fight with grand master Gogo is hillarious , Sallu for one time please be a part of Andaaz apna apna 2 .



Bhalla & Robert :- There are times when we face problem of plenty , but these two support


actors added much more spice in the flow of the movie , again the idiot Rogues , with Bhalla doing "Loin" his father so perfectly saying " 1 crore ke diamond aur bas 2 murder , Teza Saheb ye kaam aap mujh par chod dijiye". And every time making a futile plan much to the annoyance of Paresh Rawal "plan ke mutabik......................" , and the Robert ka "Galti se Mistake " hona sabko yaad hi hoga.

Paresh Raawal :- The master of comedy , perfect timing is what this man defines , playing
double role of Ram / Shyam with equal effect . The frustated Teza and the time bound Ranu "Non sense har chiz time to tiem honi chahiye " creates good tickels.

Songs :- All songs has the touch of old hindi songs and quite entertaining , specially "Ilo Ilo " and



ye raat aur ye Doori and ofcourse " Bom Bom Bom Bom.

Some most memorable Dialogues of the movie :-


"Aap mahan hai , Shaktimaan hai , Buddhimaan hai , balki aap toh Purush hi nahi hai ,....... haayen ..........??? mahapurush hain , mahapurush hain " ...





Aamir's - Aai la , Salmaan's -- Oui Maan , Govinda's - Jamaila , tu kahan se aaiyla ,



"Ye Vaskodigama ki gun hai ,, kiske mama ki gun hai ? "



"Daddy aap mahan isliye hain , kyonki aap Amar ke baap hain , kal aap jab niklenge toh log bolenge , wo dekho Amar ka baap ja rahja hai , wo dekho Amar ka baap ja rahja hai , .
Police bhi yahi kahegi " wo dekho Amar ka baap ja rahja hai " .

In jail after rescuing wrong uncle , " Uncle aapko galatfahmi ho gayi hai , aslo uncle aap hi hain ".
Robert to Ramu "Sir , shakkar daalne ka time ho gaya ? "

These are just a few , the entire movie is roller coaster of laughter , I belive its the only movie which has a humour from start to finish , a true entertainer , which probably was released at wrong time ( 1994 I guess ) , had it been released today , it would be the block-buster grosser
of the era in terms of overall business considering big bucks today , anyway it gets my verdict to be the most humorous Hindi movie of contemprory era .....................

- Amit Nandwal


































































































































































































































































































































Saturday, June 20, 2009

lesson learnt document of a software engineer .

Hello friends ,

Below is my take on software style of living ,
basically in software style only via a learning document , enjoy :)

Lesson Learnt Document by a Software Engineer


Just imagine life as a book , a book with quite interesting lessons,
The lesson we all are learning these days , is “Life in the software world” ,
And as a true software professional , I have done many deadlines , missed a few ,
to which in the form of “lesson learnt document “ presenting in front of you

Ok so lets start with our journey , but hang on
in India when we think of journey , we think of Train ,

Thanks to software world , the terminology of train saw a mass change ,
and after compiling it , I could get quite a different range definitely quite strange

Someone ask me on railway station which platform , I confidently say Mainframe , ,
after that I wonder why people give me a look as if I got a Brain-Ham…..

The best engine for me has to be Google , it runs while rest just Joggle ,
The ticket in my life have mostly become “Help Desk” ticket ,

The word for which my Lotus Notes spell checker gives suggestion “Helpless”,
And the last and best one has suffered quite a technical swine flu ,,
the track specification is either 20 or 40 as per the requirement of dataset .


Lets move to sports arena now , by the way what was the last time u did that ,
Anyways gone are the days when matches used to be “Live” ,
The darkness to which we combat with “High-Lights” and survive ,

Look how “Good Timing” has become skill to flip the Score screen when someone pass by ,
and “bad day “ is when the manager takes the stroll and you are caught napping by

The perfect “set up” is when you have convinced someone to give you the treat for the
reason or lack of it ,
the perfect “Grab” is when you have pounced on someone else chance to step up
Last and best one “Home Run” is when you manage to run away home from office without anyone noticing

However in the fast paced world today ,
where emotions via a letter never touches hands of either male or female ,
and takes the skyway path of G-mail ,

where chatting “rock” even though the friend is away just one “block” ,
where even poking & slapping friend is an online activity ,
and the thousand templates of wishes are stamp of creativity ,

A software engineer is the “Master of the game” ,
has got money , reputation , brand and of course name ,
So be a little “di-logical” and be proud of what you have gain ,
and that was the tale told with a bit of fun & bit of enjoyment ,
you being a true professional start providing rating to this lesson learnt document
Creatively yours
- © Amit Nandwal












Saturday, June 13, 2009

My first blog on Blogspot.................

Hello Friends ,



There were so many times I wish to write ,

somehow I could never venture into the time which was right ,

But today i broke the shackle , and ready to tackle , the beautiful world of blog ,

Following is my self written poem on Indore city , for those
who have been to Indore or want to know about Indore may find it interesting :-


हाँ भिया अपन तो इन्दोरी हैं
सुबह का अखबार चाय की चुस्कियों के साथ ,
नाश्ते के लिए बोलो तो हो जाये पोहे संग जलेबी का साथ
हाँ भिया अपन तो इन्दोरी हैं

चाहे हो इम्तिहान की चिंता या फिर हो रिजल्ट की ख़ुशी
चाहे घर आई हो चमचमाती कार या फिर आँगन में खडी हो बाइक नयी ,
सारी खुशियों का एक ही ठिकाना ,
हाँ वही अपना खजराना
हाँ भिया अपन तो इन्दोरी
हैं स्वाद की तो बस पूछिये ही मत बात ,
चाहे हो सराफे की चाट , या फिर हो ५६ का hotdog
चाहे हो गर्मी को मात देती घमंडी लस्सी या
फिर हो गुरूद्वारे के पास की पानीपूरी
क्यों आ गया ना मुह में पानी , यही तो इंदौर की बात है
जानी घुमने जाना हो तो मेट्रो टैक्सी है , ज्यादा गर्मी है तो मोनिका galaxy है
दाल बाफले का जायका दिल खुश कर देगा ,
सर्दियों में गराद्दू बस यही मिलेगा हर खाने की लज्ज़त हो जाती है दुगनी ,
जब मिल जाती है उसमे यहाँ की सेंव और चटनी
दिल से देते हैं प्यार की दावतें ,
इसलिए हमेशा शान से कहते हैं
हाँ भिया अपन तो इन्दोरी हैं

लालबाग यहाँ की पहचान है , राजबाड़ा इंदौर की जान है ,
विजय बल्ला अपना अभिमान है ,
कांच का मंदिर इंदौर की शान है
गांधी हाल की घडी हमे आज भी समय की सीख सीखती है ,
टी.आई. की चमक हमारी प्रगति दिखाती है
अहिल्या की नगरी है , मप्र का गौरव , रहेगा हर पल इस पर गर्व
हाँ भिया अपन तो इन्दोरी हैं
हर कान ने सुन रखा है पाकीजा का नाम ,
हर आँख देख चुकी है "अभय प्रशाल " में गरबे की थाप ,
कभी न कभी हर किसी ने देखा होगा नेहरु स्टेडियम का कोई FUNCTION
कभी न कभी किसी को लगा होगा "MY" हॉस्पिटल का INJECTION
हर किसी ने सिटी बस में बैठकर शहर घुमा होगा ,
और नगर सेवा वालों का "मांगलिया" "मांगलिया" भी सुना होगा इसलिए कहते हैं की भिया अपन तो इन्दोरी हैं

आखिरी में बस यही कहता हूँ , मेरे दोस्त मेरे यारा ,
है दिल्ली दिलवालों का शहर और मुंबई एक चमकता सितारा ,
पर जो एक बार इंदौर में आकर जिंदगी के कुछ बिताता है ,
यहाँ का मौसम यहाँ की हवा यहाँ के लोग भूल नहीं पाता है ,
तो दिल से स्वागत है , आकर एक बार यहाँ जरुर देखिएगा ,
साड़ी खुशियाँ झोली भरकर ले जायेंगे , ये वादा है हमारा .
हाँ भिया अपन तो इन्दोरी हैं , तो फिर भिया कब आ रिये हो

So many moments of share , care and happiness ,

would love to share with you with all earnestness...............