Saturday, October 24, 2009

Indori Bhiya meets SRK.

Hello Friends ,

I was wondering how our Indori bhiya will react on meeting
with any celebrity , so I decided to introduce him to Shahrukh Khan ,

Here is an excerpt :-

"जब शाहरुख़ मिले इन्दोरी भिया से"

के यार कल तो गजब ही हो गया यार ,
मेरे , हाँ भिया मेरे , इंदौर में आ गया शाहरुख़ जैसा स्टार

बोले अब तो मुझे भी अपना कलाकार बन्ने का सच दिखाई देने लगा सपना ,
अरे वो कैमरा लेकर घुमने वाले कालू भिया है नि , उनका लंगोटिया है शाहरुख़ अपना ,


नाश्ते में उसको गरमा गरम पोहे खिलाये ,
और दे दी झन्नाट समोसे में खट्टी इमली की एक्स्ट्रा चटनी ,
ने लंच में जिमा लाया गुरु कृपा से ,
अब नि नि करके भी बात तो अपनी थी पट्नी


बस क्या फ़िर अपन ने भी जमा ली थी कुछ ऐसी सेटिंग ,
अगली सुबह ही हो गई सयाजी में शाहरख के साथ मीटिंग,

जाते ही सबसे पहले अपन ने ले ली उसके गाल पर चिकोटी,
भिया कन्फर्म करना पड़ता है आजकल ,
पिछले बार ऐसे ही मास्क लगाकर नकली सल्लू ने अपना टाइम किया था खोटी ,

फ़िर तो वो ये जोर से चिल्लाया है "दैय्या" "दैय्या" ,
अपन तभी मान गए , इसी ने किया था ट्रेन पे छैयां छैयां

शांना फ़िर पूछा मुझसे "क्यों भिया ये क्या मिलने का इन्दोरी तरीका हुआ ?"
मैं भी बना डेड शांना और बोला "ये फिल्मी इशटाइल है चमन"
मैं बन गया मिका और तुझे बनाया राखी सावंत.

बड़े बने फिरते हो बादशाह ने DON ,
ये सिक्स पैक दिखने के हैं या फ़िर बस पसली ,
की एक इन्दोरी चिकोट ने ही निकाल दी तुम्हारी सारी हेकडी,


मैं बोला डरो मत ,
तुम्हे बस दिखाना था अपन की एक्शन का कुछ तमाशा,
एक इन्दोरी तमाचा बिरोबर दुनिया जीरो बटा सन्नाटा ,

वो कांपते हुए बोला ,
मेरी अगली फ़िल्म में तुम ही विलेन का किरदार निभा रिये हो ,
में खुसी के मारे पाँव छूने झुका ,
तो अगले सेकंड वो मुझे सोफे पे चदा दिखा ,
मैंने बोला क्या भिया अभी से चमक रिये हो ,
तवे में गर्म तेल के जैसे भला क्यूँ उछल रिये हो,

बस फ़िर क्या हेरोइन के लिए कैटरिना की सेटिंग करके ,
जैसे ही में कमरे से बाहर आया ,
निकलते ही पिताजी ने एक जोर का चंकट ऐसा पिन्नाया ,
अगले सेकंड मैंने अपने को सपने से बाहर और बिस्तर के निचे पाया ,

और फ़िर एक इन्दोरी भिया स्टार नही बन पाया.......... अमित नन्दवाल

Saturday, October 17, 2009

Cricket-nama

Hi Friends ,

Cricket is almost a relgion in India , and we love and know our cricket more than
whats happening in our life , as a cricket buff we are used to several terms , i thought of experimenting with their defination a bit , lets see what cooked up :-

Apeal :- The left over when the oppostion has beaten Indian team badly , what remain is a peal.

Bail :- Small percentage of money given legally after getting out illegally on a call from a bookie.

Century :- Average length of Sachin's inning.

Leg Break :- Result of messing up the calculation on field set up by the bookie .

Fine Leg :- Result of job done without getting the hint of suspiction as told by the bookie .

Mis-Field :- Beautiful Daughter of Mr. Field

Retired Hurt :- The result of playing against an IPL team which has cntracted Shoaib Akhtar
and BrettLee in their team

Silly Point :- Any point raised when Navjot Sidhu is on air and doing Commentary.

Slip :- A place where most catches are slipped , because all the players strtanding over
there are always caught a"Sleep".

===============================================================
हिन्दी पाठको के लिए :-


सिली पॉइंट :- जब नवजोत सिद्धू कमेंट्री पर हों , तब उठने वाला कोई भी पॉइंट

Retired हर्ट :- एक ऐसी IPL टीम के खिलाफ खेलने का नतीजा जिसने ब्रेट ली और शोएब अख्तर के साथ कांट्रेक्ट किया हो

स्लिप :- एक ऐसी जगह जहाँ पर सबसे ज्यादा कैच स्लिप होते हैं , क्योंकि वहां खड़े होने वाले लोग
ले रहे होते हैं स्लीप ।

लेग ब्रेक :- खेल के दौरान सट्टेबाज के बताये हुए कैलकुलेशन पर खरा ना उतर पाने का नतीजा ,

फाइन लेग :- बिना किसी के नजरो में आए बुकी के बताये कामो को पुरा करने का फल

मिसफिल्ड :- श्रीमान फिल्ड की सुयोग्य बेटी ।

सेंचुरी :- सचिन तेंदुलकर की खेली गई इनिंग की औसत लम्बाई

Hope you like it ................................................... Creatively Yours
© Amit Nandwal