Friday, July 10, 2009

Jindagi aaj Kal

Hi friends ,

The life is a roller coaster , it nevr rests , it just moves on a twisty curvy path which always eludes us to so called "settlement" in life , but at the end we realize that
" " beauty of life lies in the journey and not in the destination .""
With this thought in mind let me present you my reactions to latest happening in the life world-wide with title tributed to one of the awaited film of Imtiyaj Ali "Love aaj kal ".

सब बोलता है की अपन बहुत बोलता है ,
तो अपुन बोलता है , हाँ भिया अपन तो इन्दोरी हैं , और इन्दोरी तो ऐसा ही बोलता है ,

अभी कुछ दिन पहले राजनीती के तवे पर चुनाव का पाव था ,
दावो के फूलो और वादों के हाथो के बीच बीच कई छोटे पहलवानों का बहाव था
आज लालू कि रेल पर ममता का डेरा पड़ गया है ,
और हर kingmaker बनने के ख्वाब सजाने वाला आज अकेला पड़ गया है ,

राजनीत भी जिंदगी का एक सबक सिखा जाती है ,
जब तक सोने का अंडा दे , मुर्गी पकाई नही जाती है ,
चुनाव् वो तराजू है , जहाँ वोटर नेता का चरित्र तोलता है ,
पर सब बोलता है कि अपुन बहुत बोलता है !!!!!!!!!!!!!!!!!

जिंदगी का भी आजकल कोई ठिकाना नही है ,
बर्ड फ्लू से बच के निकल जाओ , तो swine फ्लू खड़ा रहता है ,
कैंसर/aids यारों अब अब पुरानि कहानी है ,
और मौत अगर आनि है तो success से भी आ जानी है ,

जिंदगी में सफलता वो हीरा है ,
इसे सम्हाल लो तो ये खुशियों के जलसों का सालसा करा जाती है ,
और अगर इसके गुलाम बन जाओ तो अच्छे अच्छे Michael को भी जिंदगी का ब्रेक डांस करा जाती है
जिंदगी कि डांस floor पर हर कदम को जमके रखना पड़ता है ,

बाबूजी धीरे चलना जमाना यूँ ही नही कहता है ,
खैर अपन तो जो देखता है वही बोलता है ,
पता नही जमाना क्यूँ बोलता है कि अपुन बहुत बोलता है

क्रिकेट में भी आजकल अपना बुरा हाल हो रेला है ,
अपना धोनी धोना भूल गया है , और वहां सहवाग घायल पढ़ेला है ,
बीस - बीस में हर टीम निकल रही है अपने से बीस ,
स्कॉट्लैंड बांग्लादेश को हराने से क्या फर्क पड़ रेला है ,

माना हार जीत एक दांव है ,
जो कभी इसके पास , तो कभी उसके पास है ,
पर दिल चाहता है कि खेल कुछ ऐसा हो ,
कि ऐसा कुछ लगे कि जीतने कि एक प्यास हो ,

सब कुछ देखने के बाद आज मुझे सचमुच लगता है ,
आज फ़िर हमे एक तेंदुलकर कि तलाश है ,
पर उसमे भी लोचा है , क्योंकि सदियों में बस एक ही ऐसा होता है ,
जिसको देखकर पुरे देश को गर्व होता है ,

पर अपना डिमांड तो भाई ऐसा ही होता है ,
शायद इसलिए सब बोलता है कि अपन बहुत बोलता है !!!!!!!!!!!!!!

अपने बोल वचन का आखिरी दौर शुरू रहा है ,
और आखिरी में तुम लोगो के लिए दुआएं मांग रहा हूँ , बिल्कुल; इन्दोरी स्टाइल
आख़िर भिया अपन तो इन्दोरी हैं

"भगवान् तुम लोगो को मेंहंगी मेंहंगी कार दे ,
जो हर महीने maintanance maintanance कि पुकार दे ,

भगवान् तुम्हे Lehmen Brother जैसा भाई दे ,
जो पुरी दुनिया में तुम्हारा नाम रोशन कर दे ,

भगवान् तुम्हे सत्यम जैसी कंपनी में नौकरी दे ,
जो सब lime light तुम्हारे ऊपर वार दे ,

भगवान् तुम्हारे मोबाइल में नोकिया कि BLC बैटरी दे ,
बिना दिवाली के ही तेरी जिंदगी में धमाकों का तोहफा दे ,

भगवान् करे तुम में राम गोपाल वर्मा कि आग हो ,
और तुम में हर्षद मेहता जैसा दिमाग हो ,

जिंदगी में मेरा किसी से बैर नही ,
अगर में अब और बोला अपन तो मेरी खैर नही , हा हा !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

Creatively yours
© Amit Nandwal

1 comment: